विधवापन

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

विधवापन संज्ञा पुं॰ [सं॰ विधवा + हिं॰ पन (प्रत्य॰)] विधवा होने की अवस्था । वह अवस्था जिसमें पति के मरने के कारण स्त्री पतिहीन हो जाती है । रँड़ापा । वैधव्य । उ॰—लिख्यो न विधि मिलिबे तिहि मोंही । प्राणजई विधवापन तोही ।—रघुराज (शब्द॰) ।