विनायक

विक्षनरी से
विनायक

हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

विनायक ^१ संज्ञा पुं॰ [सं॰] गणों के नायक, गणेश ।

२. गरुड़ ।

३. विध्न । बाधा । उ॰—लसत विनायक केतु विनायक नसत निरखि रथ ।—गोपाल (शब्द॰) ।

४. गुरु ।

५. देवी का एक स्थान ।

६. बुद्धदेव ।

७. नेता । नायक (को॰) ।

८. वह जो (विघ्न) दूर करता हो (को॰) ।

विनायक ^२ वि॰

१. ले जानेवाला ।

२. हटानेवाला । दूर करनेवाला ।

३. विना नायक का । अनाथ [को॰] ।

विनायक चतुर्थी संज्ञा स्त्री॰ [सं॰] माघ महीने की शुक्ला चतुर्थी । माघ सूदी चौथ । गणेश चतुर्थी । विशेष—इस दिन गणेश का पूजन और व्रत होता है ।