विनिद्र

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

विनिद्र ^१ संज्ञा पुं॰ [सं॰]

१. अस्त्र का एक संहार जिससे अस्त्र द्रारा निद्रित या मूर्छित व्यक्ति की नींद या बेहोशी दूर होती है ।

२. नींद न आने का एक रोग ।

विनिद्र वि॰

१. जिसकी नींद खुल गई हो ।

२. मुकुलित । खुला हुआ । फूला हुआ (को॰) ।