विप्रलब्ध वि॰ [सं॰] १. जिसे चाही हुई वस्तु न प्राप्त हुई हो । रहित । वंचित । निराश । २. जिसे प्रिय का समागम न प्राप्त हुआ हो । वियोगदशाप्राप्त । ३. जो छल द्वारा किसी लाभ से वंचित किया गया हो । प्रतारित । ४. हानि पहुँचाया हुआ । क्षतिग्रस्त (को॰) ।