विभ्रम
पठन सेटिंग्स
प्रकाशितकोशों से अर्थ
[सम्पादन]शब्दसागर
[सम्पादन]विभ्रम संज्ञा पुं॰ [सं॰]
१. भ्रमण । चक्कर । फेरा ।
२. भ्रम । भ्रांति । धोखा । भूल ।
३. संदेह । संशय ।
४. चकपकाहट । घबराहट । अस्थिरता ।
५. स्त्रियों का हाब जिसमें वे भ्रम से उलचे पलटे भूषण वस्त्र पहन लेती हैं; तथा रह रहकर मतवाले की तरह कभी क्रोध, कभी हर्ष आदि भाव प्रकट करती हैं ।
६. कांति । शोभा ।
७. घमंड । अभिमान (को॰) ।
८. तरंग । सनक । मन की लहर (को॰) ।
९. विक्षोभ । उद्वेग (को॰) ।