सामग्री पर जाएँ

विभ्रांत

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

विभ्रांत वि॰ [सं॰ विभ्रान्त]

१. घूमता हुआ । चक्कर खाता हुआ ।

२. भ्रम में पड़ा हुआ । विभ्रमयुक्त ।

३. विक्षुब्ध । व्याकुल (को॰) ।

४. चारों ओर फैला हुआ (को॰) । यौ॰—विभ्रांतनयन = तिरछी चितवनवाला । विभ्रांतमना = हतबुद्धि । जड़ । विभ्रांतशील = मत्त । मतवाला ।

५. हतबुद्धि ।

६. बंदर ।

७. सूर्य या चंद्रमा का मंडल [को॰] ।