विमुक्त
दिखावट
प्रकाशितकोशों से अर्थ
[सम्पादन]शब्दसागर
[सम्पादन]विमुक्त वि॰ [सं॰]
१. अच्छी तरह मुक्त । छुटा हुआ । जो बंधन से अलग हुआ हो ।
२. जिसे किसी प्रकार का प्रतिबंध या रुकावट न रह गई हो ।
३. स्वच्छंद । आजाद ।
४. (हानि, दंड आदि से) बचा हुआ ।
५. अलग किया हुआ । बरी ।
६. पकड़ से छुटकर चला हु्आ । फेंका हुआ । छोड़ा हुआ । जैसे,—विमुक्त बाण ।
७. अभिव्यक्त (को॰) ।
८. मुक्तकंचुक । (सर्प) जिसने केचुली छोड़ी हो (को॰) ।
९. युक्त । सहित (को॰) ।
१०. जो जल में उतरा गया हो । जैसे, जलपोत (को॰) ।