सामग्री पर जाएँ

विमोक्ष

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

विमोक्ष संज्ञा पुं॰ [सं॰]

१. बंधन गाँठ आदि का खुलना ।

२. छुटकारा । मुक्ति । रिहाई ।

३. जन्म मरण के बंधन से छुटना । आवगमन से छुट्टी पाना । मुक्ति । निर्वाण ।

४. सूर्य या चंद्रमा का ग्रहण से छुटना । ग्रहण का हटना । उग्रह

५. किसी वस्तु का पकड़ से इस प्रकार छुटना कि वह दुर जा पड़े । प्रक्षेपण ।

६. मेरु पर्वत का एक नाम ।

७. दान । उपहार (को॰) ।