वियुक्त
प्रकाशितकोशों से अर्थ
[सम्पादन]शब्दसागर
[सम्पादन]वियुक्त होना । बिछडना । जैसे, घर छूटना, भाई बंधु छूटना । जैसे,—वह दूकान तो पीछे छूट गई । संयो॰ क्रि॰—जाना । मुहा॰—बंदुक छूटना = बंदूक से गोली निकलना और शब्द होना । बंदूक चलाना । विशेष—बंदूक, पडाके आदि के संबंध में केवल शब्द होने के अर्थ में भी इस क्रिया का प्रयोग होता है ।
८. किसी बात का, जो रह रहकर बराबर होती रहे, बंद होना । किसी क्रिया का, जो समय समय पर बराबर होती रहे, दूर होना । न रह जाना । जैसे, आना जाना छूटना, आदत छूटना, अभ्यास छूटना, शराब (अर्थात् शराबी का पीना) छूटना, दम छूटना, बुखार छूटना, रोग छूटना, चौथिया छूटना । विशेष—फोडा, बवासीर, फीलपाव आदि बाहरी शरीर पर स्थायी लक्षण रखनेवाला रोगों के लिये इस क्रिया का व्यवहार प्रायः नहीं होता । इसी प्रकार समय समय पर होनेवाली बात का किसी एक विशेष समय में न होना छूटना नहीं कहलाता । जैसे, यदि किसी को बुखार चढा है या सिर में दर्द है और वह दवा देने से उस समय दूर हो गया तो उसे 'छूटना' नहीं कहेंगे 'उतरना' या 'दूर होना' ही कहेंगे । मुहा॰—नाडी छूटना = (१) नाडी का चलना बंद हो जाना । (२) नाडि का गति का अपने स्थान पर न मिलना ।
९. किसी वस्तु में से वेग के साथ निकलना । जैसे,— रक्त की धार छुटना ।
१०. रस रस कर (पानी) निकलना । जैसे— इस तरकारी में से पकाते वक्त पानी बहुत छूटता है ।
११. किसी ऐसी वस्तु का अपनी क्रिया में तत्पर होना जिसमें से कोई वस्तु कणों या छींटों के रूप में वेग से बाहर निकले । जैसे,—पिचकारी छूटवा, फौवारा छूटना, आतिशबाजी छूटना । मुहा॰—पेट छूटना = दस्त जारी होना ।
१२. काम आने से बचना । शेष रहना । बाकी रहना । जैसे,— उसके आगे जो छूटा है तुम खा लो ।
१३. किसी काम का या उसके किसी अंग का, भूल से न किया जाना । कोई काम करते समय उससे संबंध रखनेवाली किसी बात या वस्तु पर ध्यान न जाना । भूल या प्रमाद से किसी वस्तु का कहीं पर प्रयुक्त न होना, रखा न जाना या लिया न जाना । रह जाना । जैसे, लिखने में अक्षर छूटना, इकट्ठा करने में कोई वस्तु छूटना, रेल पर छाता छूट जाना, आदि । संयो॰ क्रि॰—जाना ।
१४. किसी कार्य से हटाया जाना । नौकरी से अलग किया जाना । बरखास्त होना । जैसे, नौकरी से छूटना ।
१५. किसी वृत्ति या जीविका का बंद होना । रोजी या जीविका का न रह जाना । जैसे, नौकरी छुटना, बँधा हुआ सीधा छूटना ।
१६. पशुओं का अपनी मादा से संयोग करना । मुहा॰—किसी पर छूटना = किसी मादा से संयोग करना ।
वियुक्त वि॰ [सं॰]
१. जो संयुक्त न हो । जिसकी जुदाई हो गई हो । विछुड़ा हुआ । वियोगप्राप्त ।
२. जुदा । अलग । पृथक् ।
३. रहित । हीन । वंचित ।
४. अभावग्रस्त (को॰) ।