सामग्री पर जाएँ

वियोगांत

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

वियोगांत वि॰ [सं॰ वियोगान्त] (उपन्यास, नाटक या कथा आदि) जिसकी कथा का अंत दुःखपूर्ण हो । विशेष—आधुनिक नामक दो प्रकार के माने जाते हैं—सुखांत और दुःखात । इन्हीं का कुछ लोग संयोगांत और वियोगांत भी कहते है । भारतवर्ष में संयोगांत या सुखांत नाटक लिखने की ही चाल पाई जाती है; दुःखांत का निषेध ही मिलता है । पर पूर्वकाल में दुःखांत नाटक भी लिखे जाते थे, इसका आभास कालिदास के पूर्ववर्ती महाकवि भास के नाटकों से मिलता है ।