सामग्री पर जाएँ

विरहित

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

विरहित वि॰ [सं॰]

१. रहित । शुन्य । बिना । उ॰— आश्रम बरन धरम विरहित जग लोक बेद मरजाद गई है । —तुलसी (शब्द॰) ।

२. छोड़ा हुआ । परित्यक्त (को॰) ।

३. वियुक्त (को॰) ।

४. अकेला । एकाकी (को॰) ।