विरूप

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

विरूप परिणाम संज्ञा पुं॰ [सं॰] एकरूपता से अनेकरूपता अर्थात् निर्विशेषता से विशेषता की और परिवर्तन । एक मूल प्रकृति से अनेक विकृतियों की ओर गति । विशेष—सांख्य में परिणाम दो प्रकार के कहे गए है— स्वरूप परिणाम और विरूप परिणाम । 'विरूप परिणाम' द्बारा प्रकृति से नाना रूप पदाथों का विकास होता है; और 'स्वरूप परिणाम' द्बारा फिर नाना पदार्थ क्रमशः अपने रूप खोते हुए प्रकृति में लीन होते हैं । एक परिणाम सृष्टि की और अग्रसर होता है और दूसरा लय की ओर ।