विलक्षण
दिखावट
प्रकाशितकोशों से अर्थ
[सम्पादन]शब्दसागर
[सम्पादन]विलक्षण । अनूठा । अपूर्व । जैसे,— नोखे की नाउन बाँस की नहरन (स्त्रियाँ) ।
विलक्षण ^१ वि॰ [सं॰]
१. साधारण से भिन्न । असाधारण । अपूर्व । अदभुत । उ॰—इस युग में न केवल राजनीतिक, धार्मिक, आर्थिक एवं सामाजिक दृष्टि से ही देश को उन्नति हुई वरन् हिंदी काव्य का भी विलक्षण उत्कर्ष हुआ । —अकबरी॰, पृ॰ ६ ।
२. अनोखा । अनूठा ।
३. भिन्न । इतर (को॰) ।
४. जिसमें कोई विशेष लक्षण या चिह्न न हो (को॰) ।
५. अशुभ लक्षणों से यक्त (को॰) ।
६. निस्तेज । बुझी हुई । निष्प्रभ (को॰) ।
विलक्षण ^२ संज्ञा पुं॰
१. निष्फल या व्यर्थ स्थिति ।
२. गौर से देखना । अवेक्षण करना [को॰] ।