विलायत

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

विलायत संज्ञा पुं॰ [अं॰]

१. पराया देश । दुसरों का देश । दूरस्थ देश । दूर का देश । विशेषतः आजकल की बोलचाल में यूरोप या अमेरिका का कोई देश । (पहले इस शब्द का प्रयोग ईरान,) तूर्किस्तान आदि के लिये होता था ।) जैसे॰—आप दो बार विलायत हो आए है । उ॰— एक बड़े बाप के बेटे विलायत जाकर वहाँ की॰॰०००० । प्रेमघन॰, भा॰२, पृ॰

७४. ।

३. बली होने का भाव या पद (को॰) ।