सामग्री पर जाएँ

विवृत

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

विवृत ^१ वि॰ [सं॰]

१. विस्तृत । फैला या फैलाया हुआ ।

२. खुला हुआ । अनावृत ।

३. नग्न ।

४. तृण, तरु से विहीन (को॰) ।

५. प्रदर्शित । प्रकटीकृत । अभिव्यक्त (को॰) ।

६. जिसकी व्याख्या या टीका की गई हो । व्याख्यात (को॰) ।

७. स्पष्ट । प्रत्यक्ष (को॰) ।

८. उद्धोषित । घोषित (को॰) ।

विवृत ^२ संज्ञा पुं॰

१. व्याकरण और भाषाविज्ञान के अनुसार कतिपय़ ध्वनियों के उच्चारण करने का एक प्रयत्न ।

२. प्रदर्शित या व्यक्त करने की क्रिया । प्रकाशन (को॰) ।

३. खुली जमीन । अनावृत भूमि । परती जमीन (को॰) ।