विवेचन संज्ञा पुं॰ [सं॰] १. किसी वस्तु की भली भाँति परीक्षा करना । जाँचना । २. यह देखना कि कौन सी बात ठीक है और कौन नहीं । निर्णय । ३. व्याख्या । तर्क वितर्क । ४. अनुसंधान । ५. परीक्षा । ६. सत् असत् का विचार ।७. मीमांसा ।