विशाखा

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

विशाखा संज्ञा स्त्री॰ [सं॰] अश्विनी आदि सत्ताईस नक्षत्रों में से सोलहवाँ नक्षत्र । विशेष—यह नक्षत्र मित्रगण के अतर्गत है और इसे राधा भी कहते हैं । इसमें चार तारे हैं और इसका आकार तोरण का सा है । यह नक्षत्र दो भागों में बँटा हुआ है, इसलिये इसके दो देवता इंद्र और अग्नि है ।

२. एक प्राचीन जनपद जो कौशांबी के पास था ।

३. सफेद गदह— पूरना ।

४. काली अपराजिता ।

५. दूब । दुर्वा (को॰) ।