सामग्री पर जाएँ

विशारद

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

विशारद ^१ संज्ञा पुं॰ [सं॰]

१. वह जो किसी विषय का अच्छा पंडित या विद्वान् हो ।

२. वह जो किसी काम में बहुत कुशल हो । दक्ष ।

३. वह जिसे अपनी शक्ति पर भरोसा हो ।

४. वकुल वृक्ष । मौलसिरी ।

विशारद ^२ वि॰

१. विख्यात । प्रसिद्ध । मशहूर ।

२. श्रेष्ठ । उत्तम ।

३. प्रगल्भ । साहसी । भरोसे का (को॰) ।

४. अभिमानी । घमंडी ।

५. चतुरतापूर्ण (को॰) ।

६. वचन का वक्तृत्व शक्ति से हीन (को॰) ।