सामग्री पर जाएँ

विशाल

विक्षनरी से

विशेषण

अनुवाद


प्रकाशितकोशों से अर्थ

शब्दसागर

विशाल ^१ वि॰ [सं॰]

१. जो बहुत बड़ा और विस्तृत हो । लंबा चौड़ा ।

२. जो देखने में सुंदर और भव्य हो ।

३. प्रसिद्ध । मश- हूर ।

४. समृद्ध । भरा पूरा (को॰) ।

५. युक्त । सहित (को॰) ।

३. स्तंभरहित (को॰) ।

विशाल ^१ संज्ञा स्त्री॰

१. एक प्रकार का मृग ।

२. चिड़िया । पक्षी ।

३. पेड़ । वृक्ष ।

४. रामायण के अनुसार राजा इक्ष्वाकु के पुत्र का नाम, जिसने विशाल नाम की नगरी स्थापित की थी ।

५. पूराणानुसार एक प्रर्वत का नाम ।

६. एक नाग जो तक्षक का पिता है (को॰) ।