विशालाक्षी

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

विशालाक्षी संज्ञा स्त्री॰ [सं॰]

१. वह स्त्री जिसकी आँखें बड़ी और सुंदर हों ।

२. पार्वती ।

३. देवी का एक रुप या मूर्ति ।

४. चौसठ योगिनियों में से एक योगिनी का नाम ।

५. नागदंती । हाथीशुंडी ।