अटारी

विक्षनरी से

हिन्दी

संज्ञा

अनुवाद

हिन्दी

प्रकाशितकोशों से अर्थ

शब्दसागर

अटारी संज्ञा स्त्री॰[सं॰ अट्टालिका] कोठा । दीवारों पर छत पाटकर बनाई हुई कोठरी । सहके ऊपर की कोठरी या छत । चौबारा । उ॰—निबुकि चढ़ेउ कपि कनक अटारी । भई सभीत लिसाचर । नारी ।— मानस ५ ।२५ ।