अपार
दिखावट
यह लेख एकाकी है, क्योंकि इससे बहुत कम अथवा शून्य लेख जुड़ते हैं। कृपया सम्बन्धित लेखों में इस लेख की कड़ियाँ जोड़ें। (मार्च २०१४) |
विशेषण
अनुवाद
प्रकाशितकोशों से अर्थ
शब्दसागर
अपार ^१ वि॰ [सं॰]
१. जिसका पार न हो । सीमारहित । असीम । अनंत । बेहद । उ॰—एक दिन सहसा सिंधु अपार । लगा टकराने नगतल क्षुब्ध ।— कामायनी, पृ॰ ५२ ।२, असंख्य । अधिक । अतिशय । अगणित । बहुत ।
३. तटहीन ।
अपार ^२ संज्ञा पुं॰ [सं॰]
१. सांख्य में वह तुष्टि जो धनोपार्जन के परिश्रम और अपमान से छूटकारा पाने पर होती है ।
२. समुद्र । सागर । [को॰] ।
३. नदी का दूसरा किनारा [को॰] ।