कार्तिक
दिखावट
यह लेख एकाकी है, क्योंकि इससे बहुत कम अथवा शून्य लेख जुड़ते हैं। कृपया सम्बन्धित लेखों में इस लेख की कड़ियाँ जोड़ें। (मार्च २०१४) |
- हिन्दू पंचांग के अनुसार साल के आठवें माह का नाम कार्तिक हैं।[१]
प्रकाशितकोशों से अर्थ
शब्दसागर
कार्तिक संज्ञा पुं॰ [सं॰]
१. एक चांद मास जो क्वार और अगहन के बीच में पड़ता है । विशेष—जिस दिन इस मास की पूर्णिमा पडती है, उस दिन चंद्रमा कृत्तिका नक्षत्र में रहता है, इसी से इसका यह नाम पडा है ।
२. वह संवत्सर जिसमें बृहस्पति कृतिका या रोहणी नक्षत्र में हो । बार्हस्पत्य वर्य ।
३. कुमार स्कंद का एक विशेषण ।