2401:4900:5ACC:B002:79C9:5835:6974:75F के सदस्य योगदान

यह IP पता इस समय ग्लोबल रूप से अवरोधित है। सन्दर्भ के लिए नीचे ग्लोबल अवरोध लॉग की एंट्री दी गई है:

  • ०८:५१, २८ फ़रवरी २०२४: Elton (meta.wikimedia.org) ने 2401:4900:0:0:0:0:0:0/32 को ग्लोबल रूप से अवरोधित किया (२८ मई २०२४ को ०८:५१ बजे समाप्त होगा, सिर्फ गुमनाम) (Long-term abuse: If you are affected by this block, please message us)
योगदान खोजेंविस्तार करेंछोटा करें
⧼contribs-top⧽
⧼contribs-date⧽

३१ जनवरी २०२३

  • १८:०६१८:०६, ३१ जनवरी २०२३ अंतर इतिहास −४६७ शूद्र→‎शब्दसागर: शुद्र किसी जाति विशेष का शब्द नहीं है और जन्म से सब शुद्र होता है कुछ वर्ग को शुद्र उनके कार्य की वजह से समझा जाने लगा जैसे नाव चलाने वाला समाज केवट और मल्लाह किसी को उसके गंतव्य तक पहुंचाने का काम करते थे जो की वस्तुत: एक सेवा देना था वह शुद्र समझे जाने लगें और मन्दिर के पुजारी भी शुद्र ही है क्योंकि वह मन्दिर की सेवा में लगे हैं और पंडित जो शादी ब्याह या अन्य अनुष्ठान कराता है वह भी शुद्र ही है भारत में समस्या तब शुरू हुई जब भारत में विदेशी शक्तियों का दखल हुआ और भारतीयों में... टैग: Reverted मोबाइल संपादन मोबाइल वेब संपादन