Royal vardia के सदस्य योगदान
दिखावट
A user with १ edit. Account created on ३० दिसम्बर २०१८.
३० दिसम्बर २०१८
- २१:४२२१:४२, ३० दिसम्बर २०१८ अंतर इतिहास +२,१६८ शालिवाहन एक मत है कि, शक् युग उज्जैन, मालवा के राजा विक्रमादित्य के वंश पर शकों की जीत के साथ शुरु हुआ।राजा शालीवाहन को वरदान था कि वे किसी भी मिट्टी की मूरत को जीवित कर सकते थे उन्होंने मिट्टी की सेना बना कर उसे छिपा दिया था इन्द्र देव ने कई प्रयास किए सेना को नस्ट करने के लिए पर पूर्ण सफलता नहीं मिली । युद्ध के लिए राजा ने मिट्टी की सेना पर पानी के छीटें डालकर उसे जीवित कर लिया और विजय का विगुल बाजा दिया । इस जीत के बाद, शकों ने उस पश्चिमी क्षत्रप राज्य की स्थापना की जिसने तीन से अधिक सदियों तक इस क... टैग: मोबाइल संपादन मोबाइल वेब संपादन