सामग्री पर जाएँ

विषय

विक्षनरी से

संज्ञा

  1. मुद्दा, कोई मनुष्य या वस्तु आदि जिसके बारे में चर्चा, अध्ययन या ज्ञान लेना हो।

अनुवाद

प्रकाशितकोशों से अर्थ

शब्दसागर

विषय संज्ञा पुं॰ [सं॰]

१. वह बड़ा प्रदेश जिसपर कोई शासन व्यवस्था हो । विशेष—ग्राम से बड़ा राष्ट्र और राष्ट्र से बड़ा विषय माना जाता था । कितने बड़े भूभाग को विषय कह सकते थे, इसका कोई निर्दिष्ट मान नहीं था ।

२. वह पदार्थ जिसका ग्रहण ज्ञानेंद्रियों द्वारा होता हो । रूप, रस, गंध स्पर्श और शब्द जिनका संबंध क्रमशः आँख, जिह्वा, नाक, त्वचा और कान से है । इंद्रियार्थ (को॰) ।

३. भौतिक वस्तु (को॰) ।

४. कोरोबार । व्वव- साय (को॰) ।

५. इंद्रियसुख । वासनात्मक आनंद (को॰) ।

६. विभागक्षत्र ।

७. पहुँच । परिधि । विस्तार (को॰) ।

८. लक्ष्य । उद्देश्य (को॰) ।

९. प्रसंग । प्रकरण (को॰) ।

१०. वीर्य । शुक्र (को॰) ।

११. स्वामी (को॰) ।

१२. धार्मिक कृत्य (को॰) ।

१३. पाँच की संख्या (को॰) ।

१४. उपमेय । वर्ण्य पदार्थ (को॰) ।

१५. राज्य (को॰) ।

१६. आश्रयस्थल, शरणस्थल (को॰) ।

१७. ग्रामों का समूह (को॰) ।

१८. प्रेमी पति (को॰) ।

१९. श्रृंगार विषयक ग्रंथ (को॰) । यौ॰—विषयकर्म = भौतिक कृत्य । सांसारिक कार्य । विषय- काम = भौतिक पदार्थों या सुखों की कामना । विषयग्राम = ऐंद्रिक विषयों का समूह । विषयज्ञ । विषयज्ञान = सांसारिक सुखों का ज्ञान । वासनात्मक ज्ञान । विषयनिरत । विषय- निर्धारिणी समिति । विषयनिड्नुति । विषयपति । विषयरस । विषयसमिति । विषयस्पृहा ।