सामग्री पर जाएँ

विषुव

विक्षनरी से

प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

विषुव संज्ञा पुं॰ [सं॰] ज्योतिष के अनुसार वह समय जब सूर्य विषुव रेखा पर पहुँचता है और दिन तथा रात दोनों बराबर होती हैं । विशेष—ऐसा समय वर्ष में दो बार आता है । एक तो सौर चैत मास की नवीं तिथि या अंग्रेजी २१ मार्च को, और दूसरा सौर आश्विन को नवीं तिथि या अँग्रेजी २२ सितंबर को । विशेष दे॰ 'वुषव रेखा' । यौ॰—विषुवच्छाया । विषुवदिन । विषुवरेखा । विषुवसमय ।