विष्वक्सेन
दिखावट
प्रकाशितकोशों से अर्थ
[सम्पादन]शब्दसागर
[सम्पादन]विष्वक्सेन संज्ञा पुं॰ [सं॰]
१. विष्णु का एक नाम ।
२. एक मनु का नाम जो मत्स्यपुराण के अनुसार तेरहवें और विष्णुपुराण के अनुसार चौजहवें हैं ।
३. शिव का एक नाम ।
४. एक प्राचीन ऋषि का नाम ।
५. पुराणनुसार शंकर के एक पुत्र का नाम ।
६. विष्णु का एक पार्षद (को॰) । यौ॰—विष्वक्सेनकांता=प्रियंगु । विष्वक्सेनप्रिया=(१) प्रियंगु । (२) लक्ष्मी ।