सामग्री पर जाएँ

विस्तृत

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

विस्तृत वि॰ [सं॰]

१. जो अधिक दूर एक फैला हुआ हो । लंबा- चौड़ा । विस्तारवाला । जेसे, वहाँ आप लोगों के लिये बहुत विस्तृत स्थान है ।

२. यथेष्ट विवरणवाला । जिसके सब अंग या सब बातें बतलाई गई हों । जैसे॰—इस ग्रंथ में नाटक के स्वरूप का बहुत विस्तृत वर्णन है ।

३. बहुत बड़ा या लबा चौड़ा । विशाल ।

४. बढ़ा हुआ । विकसित (को॰) ।

५. प्रचुर । आधिक (को॰) ।

६. व्याप्त (को॰) ।