विस्फारित

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

विस्फारित ^१ वि॰ [सं॰]

१. खोला हुआ । फैलाया हुआ ।

२. फैला हुआ या फाड़ा हुआ । जैसे, विस्फारित नेत्र ।

३. प्रकट किया हुआ ।

४. जिसे कँपाया गया हो । जिसमें थरथराहट पैदा को गई हो ।

५. काँपता हुआ । कंपमान । थरथराता हुआ ।

६. टंकारयुक्त [को॰] ।

विस्फारित ^२ संज्ञा पुं॰ धनुष चढ़ाना या वाण चलाना [को॰] ।