विस्मित ^१ वि॰ [सं॰] १. जिसे विस्मय या आश्चर्य हुआ हो । चकित । उ॰—सो मुरारीदास को देखि के नरायनदास और सब कोई विस्मित होई रहे ।—दो सौ बावन॰, भा॰ १, पृ॰ १०० ।
विस्मित ^२ संज्ञा पुं॰ १. एक वृत्त का नाम । २. घमंडी । अभिमानी ३. उलट पुलट । अस्तव्यस्त ।