विह्वल

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

विह्वल वि॰ [सं॰]

१. १ भय या इसी प्रकार के मनोवेग के कारण जिसका चित्त ठिकाने न हो । घबराया हुआ । अशांत । क्षुब्ध । व्याकुल ।

२. डरा हुआ । भय में अभिभूत (को॰) ।

३. उन्नत्त ।