सामग्री पर जाएँ

वीक्षण

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

वीक्षण संज्ञा पुं॰ [सं॰] [वि॰ वीक्षणीय]

१. देखने की क्रिया निरीक्षण । द्दष्टि । उ॰—वीक्षण अराल, बज रहे जहाँ जीवन का स्वर भर छंद, ताल, मौन में मंद्र ।—अनामिका, पृ॰ १८ ।

२. जाँच (को॰) ।

३. आँख (को॰) ।