वीर्यशुल्क

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

वीर्यशुल्क ^१ सज्ञा पुं॰ [सं॰] [स्त्री॰ वीर्यशुल्का] वह प्रतिज्ञा या प्रण जो वीर्य संबंधी हो । जैसे,—यह प्रतिज्ञा करना कि जो पुरुष (या स्त्री) अमुक कार्य करेगा, उसके साथ इस स्त्री (या पुरुष) का विवाह होगा ।

वीर्यशुल्क ^२ वि॰ जिसका मूल्य वीर्य हो । शक्ति द्वारा क्रीत [को॰] ।