सामग्री पर जाएँ

वेदना

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

वेदना संज्ञा स्त्री॰ [सं॰]

१. दुःख या कष्ट आदि का होनेवाला अनुभव । पीड़ा । व्यथा । तकलोफ ।

२. बौद्धों के अनुसार पाँच स्कंधों में से एक स्कंध ।

३. चिकित्सा । इलाज ।

४. चमड़ा ।

५. ज्ञान । प्रत्यक्ष ज्ञान (को॰) ।

६. अनुभूति । भावना (को॰) ।

७. प्राप्ति (को॰) ।

८. संपत्ति (को॰) ।

९. भेंट । उपहार (को॰) ।

१०. विवाह (को॰) ।

११. उच्च वर्ग के पुरुष के साथ शुद्रा का विवाह (को॰) ।