वेदि

विक्षनरी से

हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

वेदि ^१ संज्ञा स्त्री॰ [सं॰]

१. यज्ञ कार्य के लिये साफ करके तैयार की हुई भूमि । वेदी ।

२. किसी शूभ कार्य के लिये बनाकर तैयार की हुई भूमि ।

३. उँगली की एक प्रकार की मुद्रा ।

४. अंबष्ठा ।

५. वह अंगुठी जिसपर किसी का नाम अंकित हो ।

६. किसी मंदिर या महल का चौकोर सहन । मंदिर या प्रासाद के प्रंगण में बना हुआ चौकोन स्थान या मंडप (को॰) ।

७. सरस्वती (को॰) ।

८. भूभाग । भूखंड (को॰) ।

९. कोई वस्तु रखने का आधार (को॰) ।

१०. ज्ञान । विज्ञान (को॰) ।

११. एक तीर्थ का नाम (को॰) ।

वेदि ^२ संज्ञा पुं॰ [सं॰]

१. विद्वान ऋषि ।

२. आचार्य [को॰] ।