सामग्री पर जाएँ

वेदिका

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

वेदिका संज्ञा स्त्री॰ [सं॰]

१. किसी शुभ कार्य के लिये साफ करके तैयार की हुई भूमि । वेदी ।

२. जैन पूराणों के अनुसार एक नदी का नाम ।

३. यज्ञभूमि (को॰) ।

४. चबूतरा । उच्च समतल भूमि (को॰) ।

५. आसन (को॰) ।

६. टीला । ढुहा (को॰) ।

७. लतामंडप । निकुंज (को॰) ।