सामग्री पर जाएँ

वेध

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

वेध ^१ संज्ञा पुं॰ [सं॰]

१. किसी नुकीली चीज से छेदने की क्रिया । वेधना । विद्ध करना ।

२. मंत्रों आदि की सहायता से ग्रहों, नक्षत्रों और तारों आदि को देखना अथवा उनका स्थान निश्चित करना । यौ॰—वेधशाला ।

३. ज्योतिष के ग्रहों का किसी ऐसे स्थान में पहुँचना जहाँ से उनका किसी दूसरे ग्रह से सामना होता हो । जैसे,—युतवेध, पताकी- वेध ।

४. गहरापन । गंभीरता । पु

५. झगड़ा । रार । उ॰— राण अनै समरेस रै, बले प्रगट्यो वेध ।—रा॰, रु॰, पृ॰ ३४५ ।

६. क्षप । धाव ।

७. समय का एक मान (को॰) ।

८. गर्त । गहराई । गड्ढा (को॰) ।

९. ज्योतिष में परिधि का नवमांश (को॰) ।

१०. अशांति । बाधा (को॰) ।

११. घोड़ों का एक रोग (को॰) ।

१२. रसों का मिश्रण (को॰) ।

१४. निशाना मारना । लक्ष्य भेद करना (को॰) ।