सामग्री पर जाएँ

वैणव

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

वैणव ^१ संज्ञा पुं॰ [सं॰]

१. बाँस का फल । बाँस का चावल ।

२. बाँस का वह डंडा जो यज्ञोपवीत के समय धारण किया जाता है ।

३. वंशी । वेणु ।

४. बँसोरा । बाँस का काम करनेवाला (को॰) ।

५. वेणु नदी से प्राप्त सोना (को॰) ।

६. माहिष्य से उत्पन्न ब्राह्मणी का पुत्र ।

७. पुराणानुसार कुशद्वीप का एक वर्ष (को॰) ।

वैणव वि॰

१. वेणु संबंधी । बाँस का ।

२. बाँस से बना हुआ (को॰) ।

३. बाँसुरी संबंधी (को॰) ।