वैदर्भ
दिखावट
प्रकाशितकोशों से अर्थ
[सम्पादन]शब्दसागर
[सम्पादन]वैदर्भ ^१ संज्ञा पुं॰ [सं॰]
१. विदर्भ देश का राजा या शासक ।
२. दमयंती के पिता भीमसेन का एक नाम ।
३. रुक्मिणी के पिता भीष्मक का एक नाम ।
४. वह जो बातचीत करने में बहुत चतुर हो ।
५. बातचीत करने की चतुराई । वाक्चातुरी ।
६. एक रोग जिसमें मसूड़े फूल जाते हैं और उसमें पीड़ा होती है ।
वैदर्भ ^२ वि॰
१. जो विदर्भ देश में उत्पन्न हुआ हो ।
२. विदर्भ देश का ।
३. वाक्पटु । वार्ताकुशल (को॰) ।