वैदेशिक

विक्षनरी से

हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

वैदेशिक ^१ वि॰ विदेश संबंधी । विदेश का ।

वैदेशिक ^२ /?/ वह जो अन्य देश का रहनेवाला हो । अन्य देशवासी व्यक्ति । उ॰—श्रात्रियपुत्र, पदिकपुत्र, वेदज्ञ, वेद्य, वैदेशिक, वार्तिक, वक्ता, व्यसनी, व्यावहारिक, विद्यामंत ।—वर्ण॰, यौ॰—वैदेशिक नीति = विदेश संबधी निति । किसी राष्ट्र की वह नीति जो अन्य राष्ट्रों अर्थात् विदेशों के साथ बरती जाती है । उ॰—उसे ठीक प्रकार से समझने के लिये हमें उसकी वैदेशिक नीति को भली भाँति समझने का प्रयत्न करना चाहिए ।—आ॰ अ॰ रा॰, पृ॰ १०७ ।