वैद्य

विक्षनरी से

हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

वैद्य ^१ संज्ञा पुं॰ [सं॰]

१. पंडित । विद्वान् ।

२. वह जो आयुर्वेद का ज्ञाता हो और उसके अनुसार रगियों की चिकित्सा आदि करता हो । भिषक् । चिकित्सक ।

३. वासक वृक्ष । अड़ूसा ।

४. एक जाति जो प्रायः बंगाल में पाई जाती है । इस जाति के लोग अपने आपकी 'अंबष्ठसंतान' कहते हैं । दे॰ 'अंबष्ठ-३' ।

५. एक जाति जिसकी उत्पत्ति शूद्र पिता और वैश्य माता से कही गई है (को॰) ।

६. एक ऋषि (को॰) ।

वैद्य ^२ वि॰ [वि॰ स्त्री॰ वैद्यी]

१. वेद संबंधी । वेद का ।

२. आयुर्वेद संबंधी (को॰) ।