सामग्री पर जाएँ

वैर

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

वैर संज्ञा पुं॰ [सं॰]

१. शत्रुता । दुश्मनी । द्वेष । विरोध ।

२. घृणा (को॰) ।

३. शौर्य । पराक्रम (को॰) । क्रि॰ प्र॰—करना ।—मानना । रखना ।—होना ।

४. विपक्षी । शत्रु (को॰) ।

५. वह धन जो हत्या के लिये दंड़ के रूप में दिया जाय (को॰) ।