सामग्री पर जाएँ

वैरोचन

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

वैरोचन ^१ संज्ञा पुं॰ [सं॰]

१. बुद्ध का एक नाम ।

२. राजा बलि का एक नाम ।

३. विष्णु के एक पुत्र का नाम (को॰) ।

४. एक प्रकार की समाधि(को॰) ।

५. सूर्य के एक पुत्र का नाम ।

५. एक प्रकार के सिद्ध (को॰) ।

६. बौद्ध मतानुसार एक लोक का नाम (को॰) ।

७. अग्नि के एक पुत्र का नाम ।

वैरोचन ^२ वि॰

१. विरोचन संबंधी । विरोचन से उत्पन्न [को॰] । यौ॰—वैरोचन निकेतन= पाताल लोक । वैरोचनमुहूर्त= एक मुहूर्त जो दिन में पड़ता है । वैरोचन रश्मिप्रतिमंड़ित= बौद्धों के अनुसार एक लोक का नाम ।