वैवस्वत

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

वैवस्वत संज्ञा पुं॰ [सं॰]

१. सूर्य के एक पुत्र का नाम । यम ।

२. एक रुद्र का नाम ।

३. शनैश्चर ।

४. पुराणानुसार सातवें मनु का नाम । विशेष— आजकल का मन्वतंर इन्हीं मनु का माना जाता है । इक्ष्वाकु, नृग, शर्याति, दिष्ट, धृष्ट, करूषक, नरिष्यंत, पृषध्र, नाभाग और कवि ये दस इनके पुत्र माने गए हैं ।

५. पुराणानुसार वर्तमान मन्वंतर का नाम । विशेष—इस मन्वंतर के अवतार वामन, देवता पुरंदर इंद्र, आदित्यगण, वशुगण, रुद्रगण, मरुदगण आदि और ऋषि कश्यप, अत्रि, वशिष्ठ, विश्वामित्र आदि कहे गए हैं ।

६. आग्नि का एक नाम (को॰) ।

७. एक तीर्थ का नाम ।

वैवस्वत वि॰

१. सूर्य संबंधी ।

२. यम संबंधी । अग्निसंमबंधी ।

४. मनु संबंधी [को॰] ।