सामग्री पर जाएँ

वैशाख

विक्षनरी से
अंग्रेज़ी Wikipedia has an article on:
Wikipedia
  1. हिन्दू पंचांग का दूसरा मास[]

पर्याय

प्रकाशितकोशों से अर्थ

शब्दसागर

वैशाख संज्ञा पुं॰ [सं॰]

१. मथनी में का ड़ंड़ा । मंथनदंड़ ।

२. लाल गदहपूरना ।

३. बारह महीनों में से एक महीना जो चांद्र गणना से दूसरा और सौर गणना के अनुसार पहला महीना होता है । इस मास की पूर्णिमा विशाखा नक्षत्र में पड़ती है, इसीलिये इसे वैशाख कहते है । चैत के बाद का और जेठ के पहले का महीना ।

४. एक प्रकार का ग्रह जिसका प्रभाव घोड़ों पर पड़ता है और जिसके कारण उनका शरीर भारी हो जाता है और वे काँपने लगते हैं ।

५. धनुष पर वाण चलाने के समय की एक मुद्रा । दे॰ 'विशाख' (को॰) । यौ॰—वैशाखनंदन= (१) वैशाख में आनंदित होनेवाला । (२) गधा । खर । वैशाखरज्जु = मंथनदंड़ की रस्सी । नेत्र ।

संदर्भ