वैशाली

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

वैशाली संज्ञा स्त्री॰ [सं॰] प्राचीन बौद्ध काल की एक प्रसिद्ध नगरी । विशेष— यह विशालनगरी या विशालपुरी भी कहलाती थी । कहत है, राजा तृणविदु के पुत्र विशाल न यह नगरी बसाई थी । जैन धर्म के प्रवर्तक महावीर का जन्म यही हुआ था और बुद्ध भगवान् कई बार यहाँ गए थे । किसी समय यह नगरी बहुत प्रसिद्ध था और यहाँ बौद्धों की बहुत प्रधानता थी । यहाँ का लिच्छावी राजवंश इतिहासों में प्रसिद्ध है । यहाँ जैनियो का भी तीर्थ था । विद्वानों का मत है कि आधुनिक मुजफ्फरपुर जिले का बसाढ़ नामक गाव प्राचीन वैशाली का ही अवशेष है ।