सामग्री पर जाएँ

वैशिक

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

वैशिक ^१ संज्ञा पुं॰ [सं॰]

१. सहित्य के अनुसार तीन प्रकार के नायको में से एक प्रकार का नाय़क । वह नायक जो वैश्याओं के साथ भोग विलास करता हो । वेश्यागामी नायक । उ॰— भूपाल, मंड़लीक, सामंत, सेनापति, वैशिक, राजपुत्र, राजशिष्ट, वड़ालआ ।— वण॰, पृ॰ ८ ।

२. वेश्या से संबंध रखनेवाला पुरुष ।

३. वेश्या की वृत्ति या कला (को॰) ।

वैशिक ^२ वि॰ [वि॰ स्त्री॰ वैशिकी]

१. वेश सबंधी । वेश का ।

२. वेश्या द्वारा व्यवहृत ।

३. वेश्यागामी (को॰) ।