सामग्री पर जाएँ

व्यतीत

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

व्यतीत वि॰ [सं॰]

१. बीता हुआ । गत । जैसे,—बहुत दिन व्यतीत हो गअए, वहाँ से कोई उत्तर नहीं आया । उ॰—इसी प्रकार कभी व्यतीत वर्ष से लेकर ।—प्रेमघन॰, भा॰ २, पृ॰ ३४१ ।

२. मृत । मरा हुआ (को॰) ।

३. विसर्जित । परित्यक्त (को॰) ।

४. उपेक्षित । अवज्ञात (को॰) ।

५. लापरवाह । दीर्घसूत्री (को॰) ।