व्यवसाय
दिखावट
प्रकाशितकोशों से अर्थ
[सम्पादन]शब्दसागर
[सम्पादन]व्यवसाय संज्ञा पुं॰ [सं॰]
१. वह कार्य जिसके द्वारा किसी की जीविका का निर्वाह होता हो । जीविका । जैसे,—दूसरों की सेवा करना ही उसका व्यवसाय है ।
२. रोजगार । व्यापार । जैसे॰—आजकल कपड़े का व्यवसाय कुछ मंदा है ।
३. कोई कार्य आरंभ करना ।
४. निश्चय ।
५. प्रयत्न । उद्योग । कोशिश ।
६. उद्यम । काम धंधा ।
७. इच्छा । विचार । कल्पना ।
८. अभिप्राय । मतलब ।
९. विष्णु का एक नाम ।
१०. शिव का एक नाम ।
११. अवस्था । परिस्थिति (को॰) ।
१२. आचरण ।
१३. कौशल । कूटयुक्ति (को॰) ।
१४. डींग । शेखी (को॰) ।
१५. प्रथम अनुभूति (को॰) ।
१६. धर्म के एक पुत्र का नाम जो दक्ष की एक कन्या वपुसृ से उत्पन्न हुआ था (को॰) ।